उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के कारण विपक्ष के नेताओं को आई सद्बुद्धि, अब ले रहे हैं राम का नाम: आशुतोष टंडन - अमृत महोत्सव

अयोध्या के मकबरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में गुरुवार को कबड्डी खेल का समापन था. इस मौके पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन अयोध्या पहुंचे थे.

Urban Development Minister Ashutosh Tandon
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन

By

Published : Oct 21, 2021, 9:26 PM IST

अयोध्या. नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गुरुवार की शाम अयोध्या पहुंचे. उन्होंने मकबरा के स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी खेल के समापन अवसर पर पुरस्कार वितरण किया. इससे पूर्व उन्होंने कबड्डी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा के कारण विपक्ष के नेताओं को सद्बुद्धि आई है और अब वे लोग भी राम का नाम ले रहे हैं.

बता दें, अमृत महोत्सव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अयोध्या जनपद में ब्लॉक स्तर पर कबड्डी खेल का आयोजन चल रहा था, जिसका आज नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने समापन किया. कार्यक्रम के दौरान नगर विकास मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सभी क्षेत्र में योगदान दें और क्षेत्र में सक्रियता बनाए रखें. टंडन ने कहा कि खेलो इंडिया के तहत सभी सांसद अपने-अपने क्षेत्रों में खेल का आयोजन कर रहे हैं.

भाजपा के कारण विपक्ष के नेताओं को आई सद्बुद्धि, अब ले रहे राम का नाम

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने विपक्ष के नेताओं द्वारा अयोध्या में दर्शन पूजन और राम नाम रखने के सवाल पर कहा कि इसका श्रेय किसको दिया जाए? भाजपा के कारण ही विपक्ष को सद्बुद्धि आ रही है. 5 सदी के संघर्षों के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. वह भी ऐसे समय में हो रहा है जब प्रदेश और केंद्र में भाजपा की सरकार है. राम मंदिर को लेकर जनता बहुत उत्साहित और बहुत ही उत्सुक है. जनता राम मंदिर के पूर्ण होने का इंतजार कर रही है. आशुतोष टंडन ने कहा कि जनता का अयोध्या से जुड़ाव है और भगवान राम पूरे देश के आराध्य हैं. विपक्ष के लोग भी अयोध्या पहुंच रहे हैं, भगवान उनको सद्बुद्धि दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details