उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

PCS J Result 2022: रामनगरी के 3 होनहार बने सिविल जज, दो बेटियों ने पहले ही प्रयास में पाई सफलता - पीसीएस जे आशुतोष शुक्ला

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस जे के नतीजो में 302 अभ्यर्थियों मे 165 महिला अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है. वहीं, रामनगरी अयोध्या की दो महिलाओं और युवक ने सफलता हासिल कर जनपद का नाम रोशन किया है.

22
22

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 6:46 PM IST

सिविल जज बनने पर आश्री और जाह्नवी के पिता ने बताया.

अयोध्या:प्रांतीय सिविल सेवा - न्यायिक परीक्षा 2022 ( PCS-J 2022) में परिणाम में रामनगरी की दो बेटियों ने भी परचम लहराया है. दो बेटियों ने पहले ही प्रयास में सफल होकर सिविल जज बनी हैं. बेटियों के जज बनने से परिवार में खुशी का माहौल है. सफल बेटियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ गुरुजनों को भी दिया है. वहीं, एक कोर्ट में क्लर्क के बेटे ने भी सफलता हासिल की है. बता दें कि 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस जे 2022 का परिणाम जारी हुई है.

आश्री शाह पीसीएस जे में चयनित होने के बाद अपनी माता और भाई के साथ.

पीसीएस जे में सफल प्रमोद कुमार त्रिपाठी की बेटी जान्हवी त्रिपाठी इस समय उड़ीसा की एक कंपनी में नौकरी कर रही हैं. जबकि पिता प्रमोद कुमार जिला अदालत के वरिष्ठ अधिवक्ता है. जबकि माता गृहणी हैं. नेशनल लॉ कालेज हैदराबाद से लॉ में मॉस्टर डिग्री हासिल कर चुकी जाह्नवी त्रिपाठी ने पहले ही प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की है. जाह्नवी त्रिपाठी ने BHU से लॉ ग्रेजुएट किया है. जान्हवी अपनी प्राथमिक और मिडिल शिक्षा अयोध्या के कनौसा गर्ल्स कॉलेज से की हैं.

जाह्नवी त्रिपाठी के पीसीएस जे बनने पर खुशी से झूम उठा उनका परिवार.


वहीं, दूसरी तरफ अयोध्या के वरिष्ठ आयकर अधिवक्ता अखिलेश शाह की बेटी आश्री शाह ने भी पहले ही प्रयास में पीसीएस जे परीक्षा परिणाम में चयनित होकर अपने मां-बाप का नाम रोशन है. आश्री शाह की बड़ी बहन अनन्या शाह भी सिविल जज हैं. आश्री शाह इस समय अवध विश्वविद्यालय से एलएलएम कर रही हैं. इसके अलावा दीवानी न्यायालय के सीनियर क्लर्क बृज किशोर शुक्ल के पुत्र आशुतोष शुक्ला ने भी पीसीएस जे परीक्षा पास कर सिविल जज बन गए हैं.



यह भी पढ़ें- PCS J 2022 : राजधानी के मेधावियों ने बढ़ाया मान, लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं का रहा दबदबा

यह भी पढ़ें- PCS J 2022: कानपुर की निशि को पहली रैंक, पिता चलाते पान की दुकान

ABOUT THE AUTHOR

...view details