अयोध्याः उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज ने धर्म नगरी में चल रही विद्युत कार्य योजनाओं का बुधवार को निरीक्षण किया. उन्होंने राम जन्मभूमि मंदिर क्षेत्र के विकास में तेजी लाने और विद्युत व्यवस्था के स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही सभी योजनाओं को गुणवत्ता पूर्ण रूप से समय से पूरा करने के निर्देश दिए. अयोध्या में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को विश्वस्तरीय एवं आदर्श व्यवस्था बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों को लेकर उन्होंने आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने बताया कि इसके लिए अंडरग्राउंड केबलिंग तथा 220 केवीए ट्रांसमिशन उपकेंद्र दर्शन नगर का निर्माण किया जा रहा है. महत्वपूर्ण है कि एलटी का पूरा विद्युत तंत्र भी भूमिगत किया जा रहा है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज मिलेगी एवं विद्युत चोरी पर भी नियंत्रण रखा जा सकेगा.
राम नगरी में होगी उच्च स्तरीय विद्युत व्यवस्था
अधिकारियों को निर्देशित करते हुए यूपीपीसीएल के चेयरमैन एम देवराज ने कहा कि अयोध्या का विकास सरकार की प्राथमिकता है. राम जन्मभूमि के कारण आने वाले दिनों में यह देश का बहुत बड़ा पर्यटन और धार्मिक केंद्र होगा. इसलिए यहां की विद्युत व्यवस्था भी उच्च स्तरीय स्तरीय बनानी है. इसके लिए आप सब युद्ध स्तर पर काम करिए. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन द्वारा अयोध्या नगर के अवशेष उपरिगामी विद्युत तारों को भूमिगत करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें एचटी, एलटी ऊपर गामी तारों को भूमिगत करने का कार्य नई भूमिगत एचटी एवं एलटी लाइन का निर्माण कार्य, पावर वितरण परिवर्तको की क्षमता वृद्धि का कार्य, नई एलटी उप केंद्र की स्थापना का कार्य और सर्विस तारों को भूमिगत करने एवं मीटरिंग सिस्टम के साथ लाइन के सुदृकरण का का कार्य किया जा रहा है.