लखनऊः यूपी में कड़ाके की सर्दी से लोग बेहाल हैं. यूपी में बीते छह दिनों से घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं, मंगलवार देर रात वाराणसी और कानपुर में बारिश ने ठंड में और इजाफा कर दिया. मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार और शुक्रवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. 48 घंटे तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. घना कोहरा भी छाया रहेगा. वहीं, पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला सबसे अधिक ठंडा रहा, जहां पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
आगरा में कोहरे में छिपा ताजमहल. वाराणसी में बारिश ने बढ़ाई ठंड
वाराणसी में बुधवार सुबह तेज गरज के साथ बारिश शुरू हो गई. बारिश की वजह से वाराणसी में ठंड बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि तीन से पांच जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि अभी यह स्थिति बनी रहेगी बारिश की वजह से परेशानियां भी बढ़ेगी और ठंड भी हालांकि 6 जनवरी के बाद से मौसम धीरे-धीरे सामान्य होगा और न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी. वहीं, कानपुर में भी देर रात बारिश से ठंड में इजाफा हो गया.
लखनऊ में शाम होते ही धुंध और कोहरा छा जाता है. गरज चमक के साथ होगी बारिश
घने कोहरे तथा कोल्ड डे की मार झेल रहे प्रदेशवासियों को अब बारिश भी सताएगी. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार व शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मध्य प्रदेश से सटे इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं इसका असर उत्तर प्रदेश के कई अन्य इलाकों में भी पड़ेगा. दिन में बादल छाए रहेंगे उत्तरी पश्चिमी हवाओं के चलने से ठंडक में इजाफा हुआ है. वहीं, बुधवार को राजधानी लखनऊ समेत कुछ इलाकों में सुबह 4:00 से 5:00 के बीच में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई.
आगरा में भी ठंड में हुआ इजाफा
ताजनगरी में मंगलवार को कोल्ड डे कंडीशन रही. आगरा में सीजन की सर्दी ने पिछले सारे रिकार्ड टूट गए. कंपकंपाने वाली ठंड के चलते ताजनगरी में मंगलवार को अधिकतम औसत तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. कोल्ड डे कंडीशन से आगरा समेत संपूर्ण ब्रज इस समय कोहरे और सर्द हवाओं की चपेट में है. मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सिसय लुढ़क गया. इस वजह से ठंड में इजाफा हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक अभी आगरा में 6 जनवरी तक ऐसे ही हालत रहेंगे. कोहरा रहेगा और आसमान में सूरज भी दिखाई नहीं देगा. पारा और गिर सकता है.
इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
• लखीमपुर खीरी, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर एवं आसपास इलाकों में घना कोहरा छाने की संभावना.
• गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, अमरोहा, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में कोहरे की संभावना.
कोल्ड डे की चेतावनी
• बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में शीत दिन होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊःराजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह तथा श्याम के समय घना कोहरा छाया रहा. दिन में हल्की धूप खिली, वही शाम होते-होते एक बार फिर गाना कोहरा छाया रहा. हवाएं भी चलती रही जिससे रात में ठंडक में वृद्धि हुई. बुधवार को सुबह के समय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई. अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में घाना कोर छाया रहेगा दिन में आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरःकानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरःगोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वहीं अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से डिग्री 1 सेल्सियस कम है.
वाराणसीःवाराणसी में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजःप्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठःमेरठ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य है वही अधिकतम तापमान 16डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
आगराःआगरा में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान से 10 डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार घने कोहरे तथा कोल्ड डे की स्थिति से दो दिन बाद प्रदेशवासियों को निजात मिलेगी. पश्चिमी विक्षोंभ के परिवर्तन से हवाओं का रूख चेंज होगा और दिन में आसमान साफ रहेंगे तथा धूप खिलेगी जिससे दिन के समय में पढ़ने वाली सर्दी का असर कम होगा कोल्ड डे की स्थिति से निजात मिलेगी.
ये भी पढ़ेंः रामलला संग न्यू ईयर का जश्न: प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में काशी-मथुरा जैसी भीड़
ये भी पढ़ेंः गर्भगृह में विराजने से पहले 24 घंटे सोएंगे रामलला, 22 को तालियों-मंत्रोच्चार से जगाया जाएगा