अयोध्या: लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद होने के चलते दैनिक मजदूरी पर आश्रित लोगों के लिए संकट की स्थिति बन गई है. ऐसे में बेसहारा और निराश्रित लोगों को कम्यूनिटी किचन के जरिए प्रशासन की मदद से निजी संस्थाएं भोजन उपलब्ध करा रही हैं. वहीं दूसरे प्रदेशों से अपने घर लौट रहे लोगों के लिए जिलेभर में 5 आश्रय स्थल स्थापित करने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना महामारी के चलते देशभर में लॉक डाउन है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों और बेसहारा लोगों के लिए संकट पैदा हो गया है. अयोध्या में निजी संस्थाओं और प्रशासन की मदद से पांच कम्युनिटी किचन चलाए जा रहे हैं.
5 कम्युनिटी किचन के जरिए 4000 भोजन के पैकेट भोजन का वितरण
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया है कि अयोध्या में पांच कम्यूनिटी किचन संचालित हैं, जिनके जरिए लॉक डाउन के दौरान लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. इन कमेटी किचन के द्वारा प्रतिदिन 4 हजार भोजन के पैकेट लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
पढ़ें:भारत में कोरोना : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- संक्रमितों की वृद्धि दर तुलनात्मक रूप से स्थिर
तहसील स्तर पर 5 आश्रय स्थल स्थापित करने के निर्देश
जिलाधिकारी ने नगर निगम और तहसील क्षेत्र में एक-एक आश्रय स्थल स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. आश्रमों की न्यूनतम क्षमता 500 यात्रियों की होगी. यहां पर बाहर से आने वाले लोगों के लिए भोजन और रुकने की सुविधा उपलब्ध रहेगी.