उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिछली सरकारों ने यूपी दिवस को मनाने पर नहीं दिया ध्यान: सांसद लल्लू सिंह - उत्तर प्रदेश दिवस

अयोध्या में धूमधाम से यूपी दिवस मनाया गया. इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पिछली सरकारों ने इस गौरवशाली दिन को मनाने पर ध्यान नहीं दिया.

up day celebrated in ayodhya
अयोध्या में धूमधाम से मनाया गया यूपी दिवस.

By

Published : Jan 24, 2021, 9:42 PM IST

अयोध्या : उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए माननीय सांसद लल्लू सिंह ने सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया. तत्पश्चात अपने उद्बोधन में कहा कि आज बड़े गौरव का दिन है. प्रदेश का हर जनपद आज उत्तर प्रदेश दिवस मना रहा है.

'पिछली सरकारों ने नहीं दिया ध्यान'
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गठन के बाद किसी भी सरकार ने अपने इस गौरव पूर्ण दिन को मनाने पर ध्यान नहीं दिया. 4 वर्ष पूर्व प्रदेश सरकार में माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बनी सरकार ने उत्तर प्रदेश के गौरव को पूरे भारत एवं विश्व पटल पर यादगार बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश दिवस मनाने का निर्णय लिया. इसके माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश के गौरव को विश्व पटल पर स्थापित किया जाएगा.

'तेजी से हो रहे विकास कार्य'
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के गठन के पश्चात पहली बार उत्तर प्रदेश में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. चाहे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आवास का निर्माण हो या फिर सड़कों का जाल बिछाना हो, कृषि क्षेत्र में किसान भाइयों को अनुदान पर कृषि संयंत्र उपलब्ध कराना हो, कानून व्यवस्था को सुधारना हो, सभी क्षेत्रों में प्रदेश कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. इसका सारा श्रेय भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उन योजनाओं को लागू करने एवं समय-समय पर समीक्षा करने वाले अधिकारियों को जाता है.

'गर्व है कि हम यूपी के रहने वाले हैं'
अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हमें गर्व है कि हम उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. यह गौरव का बोध हम सबको इसके लिए है क्योंकि हम सबके प्रेरणास्रोत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रत्येक 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाने का संकल्प लिया और कहा कि संकल्प से सिद्वि की ओर उत्तर प्रदेश अग्रसर रहेगा.

'अन्य प्रदेशों की तुलना में कम रही कोरोना मरीजों की संख्या'
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का भी हम सभी ने डटकर सामना किया. देश की सबसे ज्यादा आबादी वाला प्रदेश होने के बाद भी कोरोना के मरीजों की संख्या अन्य प्रदेशों की तुलना में कम रही. कोरोना महामारी के समय कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहा, जो सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व सामाजिक संगठनों की नैतिक जिम्मेदारियों के कारण सम्भव हो सका.

मील का पत्थर साबित हो रही सरकार की योजनाएं
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में अयोध्या के घाटों का पुर्नरूद्वार, अनावरण रामलीला का मंचन, मां सरयू जी की प्रतिदिन आरती, सावन मेले में विशिष्ट आयोजन, प्रसाद योजना, भजन संध्या स्थल, रामायण कॉन्क्लेव, राम की पैड़ी का विकास, राज्य के सभी तीर्थो को फोरलेन से जोड़ने की व्यवस्था, सरयू को नाला विहीन करने की योजना, गुप्तारघाट और कम्पनी गार्डेन का सौन्दर्यीकरण निश्चित रूप से अयोध्या के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं. अयोध्या पर्वों, ज्ञान, साहित्य, कला, सांस्कृतिक और विशेष रूप से श्रीराम की नगरी है.

'दीपोत्सव की नगरी के रूप में जानी जाने लगी है अयोध्या'
विधायक ने कहा कि राम जन्मोत्सव, झूलनोत्सव जैसे उत्सवों से गुंजायमान रहने वाली नगरी सीएम योगी की प्रेरणा से सम्पूर्ण विश्व में दीपोत्सव की नगरी के रूप में जानी जाने लगी है. प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण का राम भक्तों का स्वप्न साकार हो रहा है. आज इस अवसर पर हम सब मिलकर संकल्प लें कि अपने प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे. अपनी अवध की धरती को स्वच्छ व सुन्दर बनाएंगे, के साथ अपना उद्बोधन समाप्त किया।

हम सभी को मिलजुल कर प्रदेश को शिखर पर पहुंचाना है - डीएम
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को मिलजुल कर प्रदेश को शिखर पर पहुंचाना है. नीतियों योजनाएं को सरकार/शासन के उच्चाधिकारियों के मार्ग निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ प्रदेश के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी समन्वय स्थापित कर पहुंचाते हैं.

ये लोग रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार, जिला विकास अधिकारी हवलदार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष देव पांडेय, समाज कल्याण अधिकारी अमित सिंह और उपायुक्त उद्योग सहित कई लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details