अयोध्या: यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी एक दिवसीय जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में लापरवाही बरते जाने पर किसी भी कर्मचारी को माफ नहीं किए जाने की बात कही. वहीं जिले के बीएसए ऑफिस में घूस लेते हुए कर्मचारी के वीडियो वायरल के सवाल पर कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा.
लापरवाही बरतने पर किसी भी कर्मचारी को माफ नहीं जाएगा: बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी
यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लापरवाही बरतने पर किसी भी कर्मचारी को माफ नहीं जाएगा.
यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी
जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें शिक्षा क्षेत्र पूरा बाजार के धर्मपुर स्थित एक निजी स्कूल को मान्यता देने के बदले बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी घूस लेने की बात कर रही थी. वीडियो में कर्मचारी एक लाख रूपये मैनेज करने की बात कह रही है.
पढ़ें:राहुल पर मोदी के मंत्री का तंज, ओछी मानसिकता वालों को पागलखाने में करो बंद