अयोध्या: जनपद के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही इलाके में अयोध्या-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में ट्रक ड्राइवर, क्लीनर और पंचर बनाने वाले एक कारीगर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस दौरान हुआ जब पंचर ट्रक को रात के अंधेरे में तीनों हाईवे के किनारे बनाने की कोशिश कर रहे थे. तभी किसी अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. काफी देर बाद मृत पड़े लोगों की जानकारी कुछ दूर पर ढाबे वाले को राहगीरों ने दी. ढाबे वाले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
ट्रक का पहिया बनवा रहे ड्राइवर, क्लीनर सहित मकैनिक को वाहन ने कुचला, तीनों की मौत - अयोध्या
अयोध्या जिले के रौनाही इलाके में एक पंचर ट्रक को बनावा रहे ड्राइवर, क्लीनर और कारीगर को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया, जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब ट्रक पंचर होने के कारण रात के अंधेरे में हाईवे के किनारे तीनों ट्रक का पहिया खोलकर पंचर बनाने की कोशिश कर रहे थे.
चौकी प्रभारी सतीचौरा देवेंद्र नाथ राय ने बताया कि अयोध्या से लखनऊ की ओर एक ट्रक जा रहा था. भोर में अचानक ट्रक पंचर हो गया. जिसके बाद कांटा चौराहे से पहले बालाजी होटल के करीब ट्रक को किनारे खड़ा कर ट्रक ड्राइवर नितिन यादव उर्फ मोंटी पुत्र वीरेंद्र यादव 34 वर्ष निवासी श्री राम कॉलोनी गुना मध्य प्रदेश और ट्रक क्लीनर मोहम्मद नईम पुत्र अहमद खान उम्र 30 वर्ष निवासी रेलवे कॉलोनी गुना मध्य प्रदेश, हाइवे के पास ही में रहने वाले एक पंचर मकैनिक नसीरुद्दीन 27 वर्ष पुत्र सलीम निवासी सैदपुर जनपद वैशाली, बिहार को ले लेकर आए और सड़क के किनारे बैठकर पंचर को बनवाने लगे.
इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया. इस घटना में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. फिलहल मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया गया है. सभी के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है.