उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में काकोरी एक्शन के महानायकों को अनोखी श्रद्धांजलि, सेल्फी प्वाइंट बना गुप्तार घाट - काकोरी एक्शन के महानायकों की तस्वीर

अयोध्या जिले के एक शख्स ने आज सरयू नदी के बीच अनोखा करतब दिखाया. इसमें सहयोग लिया गया उड़ीसा से आए सैंड आर्टिस्ट हिमांशु शेखर परिदा का. इस अनोखे प्रयास से सरयू के बींचो-बीच एक सेल्फी प्वांइंट बन गया. यहां पर काकोरी एक्शन के महानायकों की तस्वीर उकेरी गई.

etv bharat
सेल्फी प्वाइंट बना गुप्तार घाट

By

Published : Dec 15, 2019, 11:52 PM IST

अयोध्या: राम नगरी में आवाम का सिनेमा के बैनर तले तीन दिवसीय अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का आयोजन प्रस्तावित हुआ है. यह आयोजन 16 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चलेगा. वहीं इससे पहले आवाम का सिनेमा के आयोजक शाह आलम की ओर से एक अनोखा प्रयास किया गया. रविवार को अयोध्या में गुप्तार घाट पर सरयू नदी के बीच बने रेत के स्पॉट पर काकोरी एक्शन के महानायकों की तस्वीर बनाई गई.

सेल्फी प्वाइंट बना गुप्तार घाट.

काकोरी एक्शन के महानायकों को किया गया याद
प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट हिमांशु शेखर परिदा ने काकोरी एक्शन के महानायक राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, रोशन सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्लाह खां की सरयू नदी की रेत से तस्वीर उकेरी. इस मौके पर गुप्तार घाट पहुंचे अयोध्या के कमिश्नर एम.पी. अग्रवाल ने आवाम का सिनेमा की ओर से किए गए इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की.

इसे भी पढ़ें:-लखनऊ: देशभर के टोल टैक्स में लागू हुई फास्टैग की सुविधा

काकोरी एक्शन के महानायकों की याद में हर वर्ष अयोध्या में आवाम का सिनेमा की ओर से फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. यह इस आयोजन का 13वां संस्करण है. इस अनोखे आयोजन के चलते दिन भर गुप्तार घाट पर एक सेल्फी प्वाइंट बन गया.

कमिश्नर ने की प्रसंशा
यह पहला मौका है जब किसी स्वायत्त संस्था की ओर से अद्वितीय प्रयास किया गया है. अवध की माटी से जुड़े शहीदों को अब तक मां सरयू की रेती से ऐसी श्रद्धांजली कभी नहीं दी गई. आयोजन में पहुंचे अयोध्या के कमिश्नर ने संस्था के इस प्रयास की प्रसंशा की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए. इससे हमारी नई पीढ़ी को भारत के इतिहास और उनके वीर सपूतों के विषय में जानकारी मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details