उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने गढ़े कसीदे, पीएम मोदी को बताया राम और योगी को लक्ष्मण - केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व उत्तर प्रदेश की चुनाव सह प्रभारी शोभा करंदलाजे ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लक्ष्मण की संज्ञा दी है.

जानकारी देतीं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे .
जानकारी देतीं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे .

By

Published : Oct 10, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 8:57 PM IST

अयोध्या: अपने अयोध्या प्रवास पर रविवार की देर शाम पहुंची केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व उत्तर प्रदेश की चुनाव सह प्रभारी शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को भगवान राम (Lord Ram) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को लक्ष्मण (Lakshman) की संज्ञा दी है. मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लखीमपुर मामले (Lakhimpur Violence) पर अपना बयान देते हुए कहा कि इस मामले पर विपक्ष राजनीति कर रहा है, जबकि पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी (SIT) कर रही है.


राम नगरी अयोध्या की राजनीति पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि अयोध्या की सभी पांचो विधानसभा सीटों पर फिर भाजपा की जीत होगी. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार फिर बनेगी. कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में मोदी यूपी में योगी दोनों साथ में मिलकर काम कर रहे हैं. सीएम योगी की तारीफ करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश अब विकास का राज्य बन रहा है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार ने जो-जो गलत किए गए उसको ठीक करने में समय लग रहा है. इसी तरह उत्तर प्रदेश में भी सपा और बसपा ने प्रदेश का नुकसान किया. भ्रष्टाचार और जातिवाद की राजनीति के चलते विकास की गति कमजोर हुई. केंद्रीय कृषि राज्य मत्री ने कहा कि प्रदेश में योगी के नेतृत्व में विकास कार्य चल रहे हैं और भ्रष्टाचार रहित सरकार चल रही है.

जानकारी देतीं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे .

इसे भी पढ़ेंः ओवैसी बोले- नरेंद्र मोदी आशीष के अब्बाजान को कैबिनेट से क्यों नहीं निकाल रहे?

लखीमपुर खीरी मामले पर केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष इस मामले में राजनीति कर रहा है. एसआईटी मामले की जांच कर रही है. जांच रिपोर्ट आने दे सत्य क्या है सामने आएगा. लखीमपुर घटना के पीछे कौन है. इसका भी सच सामने आएगा. किसने षड्यंत्र किया ये भी सामने आएगा.

Last Updated : Oct 10, 2021, 8:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details