उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी मौसम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अयोध्या और बस्ती को दी कई योजनाओं की सौगात - nitin gadkari inaugurated many schemes in ayodhya

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अयोध्या और बस्ती में किया कई योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य रहे मौजूद. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- सीएम योगी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर के साथ-साथ कई क्षेत्रों में किया जा रहा उल्लेखनीय विकास कार्य.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

By

Published : Jan 6, 2022, 9:15 PM IST

अयोध्या :गुरुवार की केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अयोध्या नगरी को 8,700 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जीआईसी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 84 कोसी परिक्रमा पथ की 5 अलग-अलग परियोजनाओं समेत 67 किलोमीटर लंबे रिंग रोड बाईपास का शिलान्यास किया. इस दौरान केंन्द्रीय मंत्री ने अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह की मांग पर अयोध्या से अकबरपुर व अयोध्या से सुल्तानपुर फोरलेन मार्ग बनाने की स्वीकृति दी.

केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सहादतगंज, अयोध्या धाम व सरयू पुल तक हाईवे के किनारे फुटपाथ, साइकिल फुटपाथ, लाइटिंग व ड्रेनेज बनाने की भी मंजूरी दी. उन्होंने 8,700 करोड़ की लागत से बनने वाली 269 किलोमीटर लंबी 6 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. जनसभा को संबोधित करते समय उन्होंने कहा कि अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण से श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. साथ ही भीड़ को व्यवस्थित करने में सुगमता होगी.

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

इस परियोजना से क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस 84 कोसी परिक्रमा मार्ग को बेहद सुंदर एवं सुविधाजनक बनाया जाएगा. 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के दोनो ओर रामयणकालीन वृक्ष लगाने के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए विश्राम स्थल भी बनाए जाएंगे. अयोध्या रिंग रोड के निर्माण से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नियंत्रित होगा. जिससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

एनएच-227 बी पर 84 कोसी परिक्रमा मार्ग जनपद बस्ती स्थित मखौड़ाधाम से प्रारंभ होकर अयोध्या, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, गोंडा होते हुए वापस मखौड़ाधाम में समाप्त होगा. इन परियोजनाओं से कृषि एवं स्थानीय उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाने में सुविधा होगी. केंन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ अयोध्या के विकास पर सरकार की पूरी नजर है. उन्होंने कहा कि यूपी में सीएम योगी के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर के साथ-साथ अयोध्या में चिकित्सा, महाविद्यालय, पर्यटन, विकास, रोजगार आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास कार्य किया जा रहा है. इसके क्रम में अयोध्या के कुण्डों का जीर्णोद्वार भी शामिल है.

केंन्द्रीय मंत्री ने बस्ती को दी कई परियोजनाओं की सौगत

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बस्ती पहुंचकर 84 कोसी परिक्रमा मार्ग का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने 1,622 करोड़ की लागत से बनने वाले 3 राष्ट्रीय राजमार्ग का उद्घाटन व शिलान्यास किया. उद्घाटन के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह प्रभु श्रीराम चंन्द्र के आशीर्वाद से बस्ती आए हैं. उन्होंने कहा कि 5 हजार करोड़ की लागत से बन रहे राम वनगमन मार्ग 258 किलोमीटर तक बनाया जा रहा है. ये मार्ग अयोध्या से चित्रकूट तक जाएगा. इस मार्ग पर आगे जाकर जहां पर भगवान राम ने रामसेतु बनाया था, वहां तक जाएगा. यह मार्ग रामेश्वरम तक बनाया जाएगा.

इसे पढ़ें- Lakhimpur Kheri case: एसआईटी ने दाखिल किया जवाबी हलफनामा, आशीष मिश्रा की ओर से मांगा गया समय....

ABOUT THE AUTHOR

...view details