अयोध्या: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती बुधवार की शाम रामनगरी अयोध्या पहुंची. यहां उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन कर संतों से आशीर्वाद लिया. दर्शन पूजन के क्रम में उमा भारती ने हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दरबार में माथा टेका. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए लखीमपुर में हुई घटना को एक राजनीतिक साजिश करार दिया. उमा भारती ने कहा कि कांग्रेस और सपा के लोग खून की नदी में अपनी राजनीति की नाव चलाते हैं.
खून की नदी में सियासी नाव चला कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं कांग्रेस व सपा के नेताः उमा भारती - Conspiracy against Prime Minister Narendra Modi
रामनगरी अयोध्या पहुंची मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लखीमपुर घटना को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साजिश बताया. उन्होंने कहा कि खून की नदी में नाव चला कर विपक्षी सत्ता हासिल करना चाहते हैं.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी जा रहे सचिन पायलट को मुरादाबाद में हिरासत में लिया गया
उमा भारती ने कहा कि यह जो मिसेज वाड्रा धरने पर बैठी हुई हैं, ये इमरजेंसी भूल गई. क्या इनको 10000 सिखों का जिंदा भूना जाना भूल गया क्या. इन्होंने भारत और पाकिस्तान का जो बंटवारा कराया, धर्म के नाम पर कराया यह भी भूल गईं क्या. महात्मा गांधी की कृषि नीति को नेहरु जी ने पलट दिया, इसको भी भूल गयी क्या. इसलिए कांग्रेस के लोगों को कृषि, किसान, लोकतंत्र, संविधान यह शब्द बोलने का अधिकार ही नहीं है. इनकी पात्रता ही नहीं है, बाकी कोई भी बोल सकता है.