अयोध्या:महाराष्ट्र में सत्ता के 100 दिन पूरे होने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं. सीएम उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की गतिविधियां तेज हो गई हैं. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को अयोध्या की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने बताया कि सात मार्च को दोपहर दो बजे सीएम उद्धव ठाकरे लखनऊ पहुंचेंगे. इसके बाद शाम 4:30 बजे वह रामलला का दर्शन करेंगे.
सरयू आरती को लेकर संजय राउत ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री आह्वान कर चुके हैं. गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है. इस पर सीएम उद्धव ठाकरे से बात की है, जिसके बाद सरयू आरती को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. संजय राउत ने कहा कि अयोध्या में सभी पार्टियों को राम मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए.