उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज अयोध्या आएंगे उद्धव ठाकरे, कोरोना की वजह से सरयू आरती में नहीं होंगे शामिल - up latest news

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे सात मार्च को अयोध्या आएंगे. यहां वह रामलला का दर्शन करेंगे. वहीं कोरोना वायरस के प्रभाव देखते हुए सरयू आरती में शामिल नहीं होंगे.

etv bharat
सात मार्च को अयोध्या आएंगे उद्धव ठाकरे.

By

Published : Mar 6, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Mar 7, 2020, 7:32 AM IST

अयोध्या:महाराष्ट्र में सत्ता के 100 दिन पूरे होने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं. सीएम उद्धव ठाकरे के अयोध्या पहुंचने से पहले उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी की गतिविधियां तेज हो गई हैं. शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को अयोध्या की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे. इसी दौरान उन्होंने बताया कि सात मार्च को दोपहर दो बजे सीएम उद्धव ठाकरे लखनऊ पहुंचेंगे. इसके बाद शाम 4:30 बजे वह रामलला का दर्शन करेंगे.

सात मार्च को अयोध्या आएंगे उद्धव ठाकरे.

सरयू आरती को लेकर संजय राउत ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री आह्वान कर चुके हैं. गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी एडवाइजरी जारी की गई है. इस पर सीएम उद्धव ठाकरे से बात की है, जिसके बाद सरयू आरती को स्थगित करने का फैसला लिया गया है. संजय राउत ने कहा कि अयोध्या में सभी पार्टियों को राम मंदिर निर्माण में सहयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें-लखनऊ: कोरोना प्रभावित देशों से आए 25 यात्री लापता, स्वास्थ्य विभाग कर रही तलाश

100 दिन पूरे होते ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे अपने कैबिनेट के साथ अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं. उनसे पहले हजारों की संख्या में शिवसैनिक अयोध्या पहुंच रहे हैं. सभी शिवसैनिक स्पेशल ट्रेन से आ रहे हैं. जिनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता इस वक्त रेलवे स्टेशन पर मौजूद हैं.

Last Updated : Mar 7, 2020, 7:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details