उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण ट्रैक्टर ट्राली से टकराए दो भाई, मौके पर ही दर्दनाक मौत - mother kamakhya dham darshan youth death ayodhya

अयोध्या में सड़क हादसे में युवकों की मौत हो गई. दोनों प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां कामाख्या धाम में दर्शन करने जा रहे थे. तभी कोहरे के कारण ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए. वहीं, युवकों की मौत से परिजनों का हाल बेहाल है.

, मौके पर ही दर्दनाक मौत
, मौके पर ही दर्दनाक मौत

By

Published : Jan 9, 2023, 5:19 PM IST

अयोध्या:उत्तर प्रदेश में ठंड का सितम जारी है. घने कोहरे के चलते जहां लोगों का जीवन अस्त वस्त हो गया है. तो दूसरी ओर आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे है. ताजा मामला अयोध्या से सामने आया है. जहां जनपद के ग्रामीण क्षेत्र मवई इलाके में प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां कामाख्या धाम में दर्शन करने जा रहे दो चचेरे भाइयों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है. कोहरा होने के कारण बाइक सवार सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली को देख न पाए और ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर दोनों युवकों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि हादसे में गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली भी पलट गई है. वहीं, पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है.

थानाध्यक्ष बाबा बजार संतोष सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर जनपद अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र मवई इलाके में बाइक सवार संजय निषाद और दीपक प्रसिद्ध सिद्ध पीठ कामाख्या देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. इसी बीच बदलापुर मोड़ के पास कोहरे के कारण बाइक सवार सामने से आ रही गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गए. इसके चलते मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. राहगीरों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों ही युवकों को मृत घोषित कर दिया.

थानाध्यक्ष बाबा बजार संतोष सिंह ने आगे कहा कि घटना की सूचना मिलेत ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मृतक युवकों के परिजनों को घटना के संबंध में जानकारी दी. वहीं, युवक की मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें-पूर्व IPS शैलेंद्र सिंह ने बनाया अनोखा रथ, बैलों के चलने से पैदा हो रही बिजली, जानिए कैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details