उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो टॉप 10 अपराधियों को किया गिरफ्तार - अयोध्या मुठभेड़

अयोध्या में क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान टीले वाली मजार मिरानघाट से टॉप 10 अपराधी पवन निषाद व कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर अजय निषाद को गिरफ्तार किया है. एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार ये दोनों लुटेरे अयोध्या, गोंडा व बलरामपुर में लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

दो टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार
दो टॉप 10 अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Apr 12, 2021, 9:32 PM IST

अयोध्या : जनपद बलरामपुर और गोंडा में हुई लूट के मामले में अयोध्या पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इन दोनों घटनाओं में शामिल अपराधियों को अयोध्या की क्राइम ब्रांच की टीम और कैंट पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने का दावा किया है. सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने अयोध्या पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इन दोनों घटनाओं का अनावरण किया. साथ ही बताया कि कैसे टॉप 10 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े.

'गिरफ्तारी से पहले बदमाशों से हुई मुठभेड़'

पत्रकार वार्ता के दौरान अयोध्या के एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि क्राइम ब्रांच व कैंट पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान टीले वाली मजार मिरानघाट से टॉप टेन अपराधी पवन निषाद व कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर अजय निषाद को गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों लुटेरे अयोध्या गोंडा व बलरामपुर में लूट की वारदात को अंजाम देते थे. गिरफ्तारी की कार्रवाई पुलिस और दोनों अपराधियों के बीच मुठभेड़ के बाद हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 2 अवैध असलहा, तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है. मुठभेड़ में पुलिस पर की गई फायरिंग की मिस कारतूस भी बरामद की गयी है.

लूट की कई वारदातों को अपराधियों ने स्विकारा

एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि 19 फरवरी को गोंडा के मनकापुर में हुई 16 हजार रुपये की लूट, 22 फरवरी को कुशमौरा घाट के बलरामपुर में 25 हजार रुपये की लूट व गोंडा में आवास विकास कॉलोनी के पास से डेढ़ लाख रुपए की लूट की वारदात को लुटेरों ने कबूल किया है. एसएसपी ने बताया कि अयोध्या जनपद के रौनाही के सोहावल चौराहे के पास से एक बाइक चोरी की थी और इसी चोरी की बाइक से गोंडा में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें-शिक्षा क्षेत्र में हो रहे बदलाव को स्वीकार करें संस्थान- राज्यपाल

लूट का माल भी हुआ बरामद

पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि दोनों लुटेरे कैंट थाना क्षेत्र के गुप्तार घाट के ही रहने वाले हैं. लुटेरों द्वारा विभिन्न जनपदों से लूटी गई धनराशि में से 70 हजार व आभूषण भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details