अयोध्या: जनपद में गोवंश वध मामले में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाशों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.
अयोध्या में गोवंश वध मामले में दो बदमाश गिरफ्तार - सीओ वीरेंद्र विक्रम
यूपी के अयोध्या में गोवंश वध मामले में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
गोवध निवारण अधिनियम के तहत वांछित दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे के जैनाबाद मोड़ के पास की. गिरफ्तार बदमाश इश्तियाक और रिजवान दोनों ही पटरंगा थाना क्षेत्र के बसौढी ग्राम के निवासी हैं.
बताया जा रहा है कि अभियुक्त मामला दर्ज होने के बाद पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये 10- 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. घोषित रकम आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली 7 सदस्यीय पुलिस टीम को दिया जाएगा. मामले की जानकारी देते हुए सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.