उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में गोवंश वध मामले में दो बदमाश गिरफ्तार - सीओ वीरेंद्र विक्रम

यूपी के अयोध्या में गोवंश वध मामले में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था.

अयोध्या समाचार.
गिरफ्तार बदमाश.

By

Published : May 19, 2020, 7:04 PM IST

अयोध्या: जनपद में गोवंश वध मामले में पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये बदमाशों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था. गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है.

गोवध निवारण अधिनियम के तहत वांछित दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे के जैनाबाद मोड़ के पास की. गिरफ्तार बदमाश इश्तियाक और रिजवान दोनों ही पटरंगा थाना क्षेत्र के बसौढी ग्राम के निवासी हैं.

बताया जा रहा है कि अभियुक्त मामला दर्ज होने के बाद पिछले कई महीनों से फरार चल रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिये 10- 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. घोषित रकम आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली 7 सदस्यीय पुलिस टीम को दिया जाएगा. मामले की जानकारी देते हुए सीओ सदर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभियुक्तों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details