उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में तबाही की आंधी, दो लोगों की मौत एक घायल - अयोध्या की ख़बर

अयोध्या में तेज आंधी ने काफी तबाही मचाई. जिले के बीकापुर इलाके में तेज आंधी की चपेट में आकर एक महिला और एक युवक की मौत हो गई.

अयोध्या में तबाही की आंधी
अयोध्या में तबाही की आंधी

By

Published : Jun 8, 2021, 7:20 AM IST

अयोध्याः जिले के ग्रामीण इलाकों में तेज आंधी ने काफी तबाही मचाई. जिले के बीकापुर इलाके में तेज आंधी की चपेट में आने से एक शख्स और एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक अन्य शख्स बुरी तरह से जख्मी हो गया. जिसे गंभीर हालत में उसका जिला अस्पताल में चल रहा है. सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे एकाएक बिगड़े मौसम के मिजाज ने कहर बरपा दिया. अयोध्या-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई बड़े पेड़ हवा के तेज थपेड़ों की चपेट में आकर गिर गए. जिसकी वजह से घंटों मार्ग बाधित रहा.

आंधी से रास्ता बाधित

पेड़ गिरने से महिला और युवक ने गंवाई जान

मिली जानकारी के मुताबिक बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में तेज आंधी की चपेट में आकर एक चाय की दुकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसकी वजह से कुछ लोगों को आंशिक चोट लगी है. वहीं एकाएक आई तेज आंधी के चलते एक पेड़ गिर गया. जिसके नीचे दबकर एक महिला की मौत हो गई. बीकापुर इलाके के ही देउपुर में दुकान के ऊपर पेड़ गिर गया. जिसकी वजह से दुकान में मौजूद एक युवक पेड़ की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बीकापुर कोतवाली बनकट गांव में एक कच्चा मकान की दीवार के नीचे एक युवक दब गया है. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद मलबा हटाकर बाहर निकाला गया है. युवक की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है.

आंधी से 2 लोगों की मौत, एक घायल

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में बढ़ रहा पोषण संकट, सरकार को बच्चों की चिंता नहीं: अजय कुमार लल्लू

अयोध्या-सुलतानपुर राजमार्ग भी प्रभावित

जिले में आई आंधी का सबसे खौफनाक असर बीकापुर क्षेत्र में देखने को मिला है. जहां बड़ी तादात में कच्चे मकानों की दीवारें गिरी हैं और सुलतानपुर-अयोध्या राजमार्ग पर कई बड़े हरे पेड़ हाईवे पर गिर गए हैं. जिसकी वजह से घंटों रास्ता बाधित रहा. आंधी और पानी थमने के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी राहत काम में जुट गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details