अयोध्या:राम नगरी लंबे समय से अयोध्या विवाद के लिए जानी जाती थी. सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद अब यह विवाद पूरी तरह से छठ गया है. वहीं प्रदेश सरकार की ओर से भी जिले में विकास के तेज प्रयास शुरू कर दिया है. वहीं करोड़ों खर्च कर पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास के साथ ही जिले में दो नगर पंचायतों के गठन की कवायद तेज कर दी गई है.
सोहावल तहसील के सुचिता गंज और मिल्कीपुर तहसील के कुमारगंज क्षेत्र को नगर पंचायत बनाने के लिए शासन ने प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. शासन की यह रिपोर्ट चार बिंदुओं पर मांगी गई है.
अयोध्या में बहेगी विकास की बयार.
इन बिंदुओं पर शासन ने प्रशासन से मांगी रिपोर्ट
- प्रस्तावित क्षेत्र की जनसंख्या और घनत्व.
- नगर पंचायत बनने के बाद आय और व्यय में वृद्धि.
- कौन-कौन से शहरी गुण परिक्षेत्र में है मौजूद.
- नगर पंचायत बनने के बाद किन सुविधाओं में होगी वृद्धि.
कुमारगंज बाबा ग्राम पंचायत का हिस्सा है. इसके साथ ही यह एक बड़ी बाजार भी है. इसके क्षेत्र में वन रेंज, थाना, राष्ट्रीयकृत बैंक, विद्युत उपकेंद्र, ग्रामीण पेयजल पाइप लाइन है. इसके साथ ही पड़ोस की ग्राम सभा पिठला में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित है. बाबा ग्राम पंचायत की आबादी 10 हजार से अधिक है.
अयोध्या में तीन नगर पंचायत पहले से हैं मौजूद
अयोध्या में गोसाईगंज बीकापुर और भदरसा पहले से ही नगर पंचायत हैं. दो और नगर पंचायतों के बनने से इसकी संख्या 5 हो जाएगी.