उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में ईंट भट्ठे से दो किशोरियां लापता, तलाश जारी - दो लड़कियां लापता

यूपी के अयोध्या में सोमवार शाम ईंट भट्ठे से दो किशोरियां लापता हो गईं. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस किशोरियों की तलाश कर रही है. 12 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किशोरियों का पता नहीं चल सका है.

अयोध्या में ईंट भट्ठे से दो किशोरियां लापता
अयोध्या में ईंट भट्ठे से दो किशोरियां लापता

By

Published : Mar 16, 2021, 12:43 PM IST

अयोध्या: शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित एक ईंट भट्ठे से दो किशोरियों के लापता होने की खबर सामने आई है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों की तहरीर पर किशोरियों की तलाश करना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक किशोरियों का कोई पता नहीं चल सका है.

इससे पहले भी पांच लड़कियां लापता
शहर में महिलाओं और नाबालिग लड़कियों के लापता होने का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है. मार्च महीने के पहले सप्ताह में पांच लड़कियां गायब हुई थीं, जिनमें दो नाबालिग और एक बालिग लड़की को पुलिस ने सकुशल बरामद किया था. वहीं एक नाबालिग और एक बालिग लड़की अभी भी लापता है. ताजा मामला शहर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित ईंट भट्ठे का है. सोमवार को भट्ठे से दो किशोरियों के लापता होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने परिजनों क तहरीर पर किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है.

काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
पुलिस ने बताया कि काफी तलाश करने के बाद भी दोनों किशोरियों का अभी तक पता नहीं चल सका है. मंगलवार को थाना कैंट में किशोरियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details