अयोध्या :अयोध्या पुलिस की साइबर सेल ने एक फर्जा गैंग का खुलासा किया है. इस गैंग के लोग फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम काफी लंबे समय से कर रहे थे. इलाके के ग्राम विकास अधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी. जब साइबर सेल की टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू की, तो जनपद के ग्रामीण क्षेत्र पटरंगा इलाके से एक बैंक के सदस्यों को पकड़ा गया है. इनके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं
दरअसल, यह पूरा मामला अयोध्या जिले के ग्रामीण क्षेत्र पटरंगा इलाके का है. पुलिस की साइबर सेल ने यहां से एक ऐसे गैंग को पकड़ा है, जो फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम करते थे. इलाके के ग्राम विकास अधिकारी ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद साइबर सेल की टीम ने पूरे मामले की जांच शुरू की. साइबर सेल ने एक बैंक के सदस्यों को पकड़ा है. इनके पास से फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने सभी अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेज दिया है. पकड़े गए गैंग के लोग लंबे समय से फर्जी जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम करते चले आ रहे हैं.