उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो होमगार्डों की मौत - अयोध्या पूराकलंदर

यूपी के अयोध्या में शनिवार को पिकअप की जोरदार टक्कर से दो होमगार्डों की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Jan 16, 2021, 4:49 PM IST

अयोध्या: जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र स्थित प्रयागराज हाई-वे पर शनिवार को पिकअप ने बाइक सवार दो होमगार्डों को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया.

मामला पूराकलंदर थाना क्षेत्र का है. बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के कोछा बाजार निवासी अजय कुमार चौहान और अशोक कुमार तिवारी होमगार्ड पद पर तैनात हैं. ये दोनों शनिवार को शहर से ड्यूटी कर बाइक से घर लौट रहे थे. तभी पूराकलंदर थाना क्षेत्र के डाभासेमर प्रयागराज मार्ग पर सुलतानपुर से शहर की तरफ जा रही पिकअप ने दोनों को टक्कर मार दी. राहगीरों ने घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

आरोपी की तलाश जारी
पूराकलंदर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पिकअप की तलाश की जा रही है. मामले में प्रत्यक्षदर्शियों की भी तलाश हो रही है, जिससे जानकारी मिल सके. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details