अयोध्या: रिश्तेदार के घर जा रही दो युवतियां हुई लापता, जांच में जुटी पुलिस - दो युवती लापता खबर
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में दो युवतियों के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों के मुताबिक, दोनों युवतियां घर से रिश्तेदार के घर जाने के लिए निकली थीं, लेकिन लौटकर वापस नहीं आईं. फिलहाल पुलिस केस दर्ज दोनों युवतियों की तलाश कर रही है.
अयोध्या:जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के एक गांव की दो युवतियां अपने बहन के घर जाने के लिए निकली थीं, लेकिन दोनों अपने बहन के घर नहीं पहुंची और न ही वापस अपने घर लौटीं. बताया जा रहा है कि दोनों अलग-अलग संप्रदाय की हैं.
दो युवतियां लापता
घर वापस न लौटने पर परजनों ने दोनों युवतियों की काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. जिसके बाद दोनों युवतियों के परिजनों ने पूराकलंदर थाने में मामला दर्ज कराया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.
युवतियों की तलाश जारी
क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह ने बताया की युवतियों की परिजनों के तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों को सकुशल खोज निकाला जाएगा.