अयोध्या :जिले के थाना पुरा कलंदर क्षेत्र में दादरा बैराज के पास नहर में एक किशोरी का शव मिला. किशोरी रौनाही थाना क्षेत्र के बिशुनपुर सारा गांव की रहने वाली थी. वह 10 अगस्त की रात को घर से लापता हो गई थी. नहर में किशोरी का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगों ने पूलिस को दी.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने बताया कि बिशुनपुर सारा गांव निवासी विजय कुमार दुबे ने रौनाही थाने में लिखित तहरीर दी थी. तहरीर में विजय कुमार दुबे ने बताया था कि 10 अगस्त की रात करीब 9 बजे उनकी बेटी वैष्णवी उर्फ शिखा खाना खाकर घर से निकली थी. इसके बाद वह वापस नहीं लौटी, काफी देर तक परिवार के लोग उसका इंतजार करते रहे.