अयोध्या: पिछले 3 दिन के अंदर राम नगरी में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. महिला अस्पताल की एक नर्स और मंडलीय कारागार का बंदी रक्षक अब कोरोना संक्रमित पाया गया है.
अयोध्या में नर्स और जेल बंदी रक्षक निकले कोरोना संक्रमित - आयोध्या में दो नए कोरोना संक्रमित
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महिला अस्पताल की नर्स और जेल का बंदी रक्षक कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसी के साथ अभी तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गयी है.
बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक कोविड-19 संक्रमित पाए जा रहे हैं. लाॅकडाउन-3 तक सेफ जोन में रहे अयोध्या जिले में पिछले 3 दिनों के अंदर ही कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. साथ ही जिले के सभी 11 ब्लाकों में कोरोना संक्रमण पहुंच चुका है. संक्रमितों का आंकड़ा प्रवासी मजदूरों के घर पहुंचने के बाद तेजी से बढ़ा है.
एक दिन में 21 कोरोना मरीज मिले
18 मई को 18 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए थे. प्रशासन ने इन सभी जांच रिपोर्ट को संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए सैंपल दोबारा भेजे थे. 19 मई को 65 सैंपल की रिपोर्ट आयी जिसमें कुल 21 में कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद अयोध्या में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है. 19 मई को एक साथ 21 मामले सामने आए हैं.
बंदी रक्षक और नर्स कोरोना संक्रमित
जिले के मिल्कीपुर, रुदौली, हैरिंग्टनगंज, खंडासा, पूरा अमानीगंज ब्लाक में एक-एक और बीकापुर, तारुन, सोहावल, माया बाजार, मवई में दो-दो और सदर तहसील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4 हो गई है. इसके अलावा मंडलीय जेल के एक बंदी रक्षक और महिला अस्पताल की एक नर्स भी कोरोना संक्रमित पाई गई है.