अयोध्या. जिले में गुरुवार की शाम शहर के बड़ी देवकाली इलाके का रहने वाला 11 साल का हर्ष अपने मामा के साथ राम की पैड़ी में स्नान कर रहा था. इसी बीच लापरवाही के चलते राम की पैड़ी के जल में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले बुधवार को भी इसी जगह एक पांच साल की मासूम की डूबने से मौत गई थी.
स्थानीय लोगों ने सुरक्षा इंतजाम करने और जाली लगाने की मांग की
अयोध्या के स्थानीय लोगों ने राम की पैड़ी में स्नान करने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाने की मांग जिला प्रशासन से की है. घटना के बाद हादसे के शिकार किशोर को अस्पताल पहुंचाने वाले स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रितेश दास ने बताया कि स्नान करते समय तमाम युवा पंप हाउस की तरफ चले जाते हैं, जहां पर गहरा पानी है. जिला प्रशासन को उस स्थान पर लगवा देना चाहिए जिससे कि लोगों की जान बचाई जा सके.
अयोध्या में 24 घंटे में दो बच्चों की मौत, नदी में नहाने के दौरान हुआ हादसा - अयोध्या में दो बच्चों की मौत
अयोध्या की राम की पैड़ी लोगों के लिए एक वाटर पार्क बन गया है. रोजाना सुबह से ही कई हजार युवा राम की पैड़ी में नहाने के लिए आ रहे हैं और गर्मी से निजात पा रहे हैं. लेकिन वहां एहतियात रखने के लिए जल पुलिस या स्थानीय पुलिस द्वारा कोई इंतजाम नहीं किया गया है, जिसका नतीजा है कि 24 घंटे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई.
राम की पैड़ी