अयोध्या : शहर के सोलापुरी कॉलोनी में शनिवार को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने अपने पड़ोसी पर फायरिंग की थी. पड़ोसी राजीव तिवारी को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया था. पूरी घटना के पीछे घर के बगल स्थित खाली जमीन पर कब्जे का विवाद सामने आया था. इसी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी थी.
पड़ोसी को गोली मारने वाले सगे भाई गिरफ्तार, जेल भेजे गए - अयोध्या हिंदी समाचार
अयोध्या में बीते दिनों फायरिंग करने के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दो सगे भाई हैं. उन्होंने अपने पड़ोसी पर फायरिंग की थी. पीड़ित को गंभीर हालत में लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दिनदहाड़े हुई फायरिंग से मचा था हड़कंप
कोतवाली नगर की पुलिस ने सोमवार को नगर क्षेत्र स्थित देवकाली चौराहे के पास से दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने फायरिंग में प्रयुक्त किए गए अवैध असलहे को भी बरामद कर लिया है. घटना 30 जनवरी को कोतवाली नगर के खुर्दाबाद साहबगंज मोहल्ले में हुई थी. यहां जमीन के विवाद को लेकर कहासुनी के बाद अजय पांडे ने अपने पड़ोसी राजीव तिवारी को गोली मार दी थी. राजीव तिवारी का इलाज लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. राजीव तिवारी के परिजनों की तहरीर पर दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया था. वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.