उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: सरयू नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत - अयोध्या खबर

यूपी के अयोध्या की सरयू नदी में नहाते वक्त दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. मौके पर पहुंचे नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.

सरयू नदी में डूब कर दो किशोरों की मौत
सरयू नदी में डूब कर दो किशोरों की मौत

By

Published : May 12, 2020, 9:01 PM IST

Updated : May 12, 2020, 9:10 PM IST

अयोध्या: सरयू नदी में नहाते वक्त दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. नगर विधायक के साथ क्षेत्रवासियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

सरयू नदी में डूब कर दो किशोरों की मौत

मामला अयोध्या कोतवाली क्षेत्र का है. जहां सरयू नदी के किनारे माझा में खरबूजा तोड़कर खाने गए तीन किशोर सरयू नदी में उतर गए. इसमें से दो बच्चे श्रवण और रामू यादव की नदी में डूबने से मौत हो गई. दोनों की उम्र 8 से 10 वर्ष है. इनको नदी में डूबते देख तीसरे बच्चे ने इसकी सूचना उनके घर पर दी. जब तक बच्चों के परिजन और पड़ोसी उन्हें बचाने के लिए नदी किनारे पहुंचे, तब तक दोनों बच्चे नदी में डूब चुके थे. स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: बड़ा मंगल पर मंदिरों में दिखा सन्नाटा, संतों ने की मानसिक पूजा की अपील

घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है. वहीं नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने बच्चों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव आर्थिक मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

Last Updated : May 12, 2020, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details