उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: अपहरण में शामिल दो आरोपी मुठभेड़ में घायल

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक युवक के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. देर रात बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में तीन आरोपी अभी भी फरार हैं.

By

Published : Oct 13, 2020, 11:55 AM IST

डीआईजी दीपक कुमार.
डीआईजी दीपक कुमार.

अयोध्या:हैदरगंज थाना क्षेत्र के कटौना गांव के रहने वाले युवक आशीष शर्मा का बीते 9 अक्टूबर को अपहरण हो गया था. इस मामले में आरोपी 5 बदमाशों में से दो को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग हुई, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोलियां लगी हैं. वहीं एक पुलिसकर्मी भी जख्मी है. इस अपहरण कांड में अभी तक अपहृत युवक का कुछ पता नहीं चला है. इस मामले में कटौना ग्राम के प्रधान समेत कुल 5 लोग आरोपी बनाए गए हैं. इनमें से तीन अभी भी फरार हैं.

डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात करीब एक बजे एसओजी और थाना पूराकलन्दर पुलिस टीम की मधुपुर में पगला भारी पुलिया के पास अपराधियों से मुठभेड़ हुई. इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है. दोनों बदमाश घायल हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है. मुठभेड़ में पूराकलन्दर थाने का एक आरक्षी अनूप पाण्डेय भी घायल है. सभी को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.

जानकारी देते डीआईजी दीपक कुमार.

मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों की पहचान मोहित वर्मा पुत्र संजय वर्मा (ग्राम प्रधान) और रवि वर्मा पुत्र दान बहादुर वर्मा निवासी ग्राम कटौना थाना हैदरगंज के रूप में हुई है. यह दोनों अपहरण के मामले में नामजद थे और पुलिस इनकी तलाश कर रही थी. इसके बाद इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. पकड़े गए अपराधियों के पास से 2 तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा कारतूस, 4 खोखा कारतूस, एक बाईक बरामद हुई है.

वहीं बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को डीआईजी ने 10,000 रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है. इस पूरे प्रकरण में अपहृत किए गए युवक आशीष वर्मा का 3 दिन बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चला है. इसे लेकर गांव के ग्रामीणों ने हंगामा भी किया था. आशंका जताई जा रही है कि युवक की बदमाशों ने हत्या कर दी है. फिलहाल पुलिस अन्य फरार तीन बदमाशों और युवक को बरामद करने के प्रयास में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details