उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए जल्द होगी ट्रस्ट की बैठक: महंत नृत्य गोपालदास - श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास ने कहा है कि राम जन्मभूमि पर शीघ्र मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बैठक बुलाएगा. बैठक में राम मंदिर निर्माण की तिथि तय की की जाएगी. वहीं संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने कहा है कि न्यास के माॅडल के अनुरूप राम मंदिर निर्माण की दिशा में कार्य शुरू कर दिया गया है.

ram mandir latest news
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास.

By

Published : Jun 4, 2020, 4:07 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 7:04 PM IST

अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास ने कहा है कि ट्रस्ट शीघ्र ही राम मंदिर निर्माण की तिथि तय करेगा. इसके लिए बिना विलंब किए एक बैठक बुलाई जाएगी. महंत नृत्य गोपालदास ने यह बात अपने जन्मदिन के अवसर पर कही है.

राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट शीघ्र बुलाएगा बैठक.

गुरुवार को राम मंदिर आंदोलन में प्रमुख भूमिका निभाने वाले अयोध्या के संत रामचंद्र दास परमहंस की पुण्यतिथि है. इसके साथ ही आज के ही दिन श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष व श्री मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपालदास का जन्म दिवस भी है. राम नगरी के प्रमुख संत रहे स्वर्गीय रामचंद्र दास परमहंस ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के गुरू हैं. संयोगवश महंत नृत्य गोपालदास का जन्मदिन उनके गुरु रामचंद्रदास परमहंस की पुण्यतिथि के दिन ही पड़ता है.

संतों ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
महंत नृत्य गोपालदास का जन्म दिवस मनाने के लिए छोटी छावनी में संतों का एक दिन पहले से ही जमावड़ा लग जाता था, लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते कुछ प्रमुख संत ही शिव मणिराम दास छावनी पहुंच सके हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य व जगतगुरु स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, अखिल भारतीय संत समिति व गंगा महासभा के महामंत्री जितेंद्र आनंद सरस्वती, आरएसएस सर कार्यवाह भैया जी जोशी, ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय समेत कई वीएचपी कार्यकर्ताओं व संतों ने श्री मणिराम दास छावनी पहुंचकर महंत नृत्य गोपाल दास को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी है.

शीघ्र बनेगा भव्य राम मंदिर
अपने जन्मदिवस के मौके पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा है कि अयोध्या में शीघ्र ही भव्य राम मंदिर अपना आकार लेने लगेगा. राम जन्मभूमि परिसर में कार्य शुरू किया जा रहा है. ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर शीघ्र ही मंदिर निर्माण की शुरुआत का समय तय किया जाएगा.

अयोध्या: राम मंदिर मॉडल में बदलाव की मांग पर भड़के संत, कही यह बात

अद्भुत राम मंदिर का होगा निर्माण: भैया जी जोशी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह भैयाजी जोशी ने महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मदिवस पर उन्हें बधाई देने के साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में हो रहे कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान भैयाजी जोशी ने कहा कि अयोध्या में लंबे समय तक राम भक्तों की नजर में रहने वाले राम मंदिर का निर्माण किया जाएगा. न्यास के मॉडल के अनुरूप ही राम मंदिर का निर्माण होना है. उन्होंने कहा कि राम जन्मभूमि परिसर में कार्य प्रारंभ हो चुका है. ऐसे में कोई कुछ कहे, उस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details