उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की बैठक खत्म, 3 या 5 अगस्त को हो सकता है भूमि पूजन - ram mandir bhoomi pujan date

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर शनिवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और मंदिर निर्माण से जुडे़ अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में मंदिर के भूमि पूजन से लेकर अन्य तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक के बाद ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि 3 या 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन किया जा सकता है.

राम मंदिर के भूमि पूजन तिथि को लेकर बैठक
राम मंदिर के भूमि पूजन तिथि को लेकर बैठक

By

Published : Jul 18, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 2:59 PM IST

अयोध्या:श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने कहा कि 3 या 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन किया जा सकता है. अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर शनिवार को ट्रस्ट के पदाधिकारी और मंदिर निर्माण से जुड़े अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में राम मंदिर के भूमि पूजन के बारे में दो तिथियों पर विचार किया गया.

श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के लिए अयोध्या में ट्रस्ट के पदाधिकारियों, शासन और प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक की गई. इस बैठक में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के 12 सदस्य मौजूद थे, जबकि तीन सदस्य वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े रहे.

राम मंदिर के भूमि पूजन तिथि को लेकर बैठक
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य गोविंद देव गिरी जी ने बताया कि मंदिर की ऊंचाई को लेकर जिस तरीके से धन संकलन की व्यवस्था होगी वैसा ही मंदिर का निर्माण किया जाएगा. गोविंददेव गिरी जी महाराज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हैं. ऐसे में उनका यह बयान मायने रखता है.
Last Updated : Aug 19, 2020, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details