उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन के लिए ट्रस्ट और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बनाई रणनीति - भगवान राम लाल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

अयोध्या राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के बैठकों को दौर शुरू हो गया है. जिसमें ट्रस्ट और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रणनीति बनाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 7:50 PM IST

अयोध्या:राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पुलिस प्रशासन के साथ बैठक में रणनीति बनाई. मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई. बैठक में राम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के समय आने वाले यात्रियों, विशिष्ट अतिथियों के सुविधाओं आदि पर एक निश्चित कार्य योजना के तहत सम्बंधितों को निर्देश दिया गया.

राम मंदिर ट्रस्ट और अधिकारियों की बैठक

रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में लाखों की भीड़:गौरतलब है 2024 की जनवरी महीने में मकर संक्रांति से लेकर 26 जनवरी के बीच अयोध्या में भगवान रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव प्रायोजित है. इस पूरे आयोजन को लेकर अयोध्या ही नहीं पूरे देश भर में चर्चा है. कई दशकों से बहुप्रशिक्षित अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की दिशा में प्रथम तल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. रामलला के प्रतिष्ठित होने की शुभ घड़ी में दुनिया भर से हिंदू समाज के लोग अयोध्या आना चाहते हैं. जिसे देखते हुए अयोध्या में उनके रहने खाने और इस वृहद आयोजन को संपन्न कराने की जिम्मेदारी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और जिला प्रशासन सहित प्रदेश सरकार की है. इस विषय को लेकर लगातार बैठकों का दौर जारी है.

पीएम मोदी समेत देश की हस्तियां होगी शामिल:खास बात यह है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं. ऐसे में वीआईपी मेहमानों के आगमन और उनकी सुरक्षा के साथ ही आम श्रद्धालुओं को भी इस आयोजन में शामिल करना बड़ी चुनौती है. जिसे लेकर यह बैठकें की जा रही है. इन बैठकों में व्यवस्था बनाई जा रही है कि आयोजन के बीच आम श्रद्धालु भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बन सकें. इसके अलावा जो वीआईपी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. उनकी सुरक्षा के साथ और रामलला की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न करना पड़े, इस विषय पर भी पुलिस महकमा बेहद गंभीरता से जुटा हुआ है. अयोध्या में पेइंग गेस्ट योजना और स्थानीय होटल में अयोध्या आने वाले यात्रियों के ठहरने और उनके रहने खाने की व्यवस्था में भी जिला शासन के अधिकारी लगे हुए हैं.

इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन अय्यर, न्यास के महासचिव चम्पत राय, सदस्य अनिल मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी गोपाल जी, विकास प्राधिकरण अयोध्या के सचिव सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir: चंपत राय बोले, राम मंदिर के उद्घाटन में पाकिस्तान से हिंदू आएंगे

यह भी पढ़ें: अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट ने भक्तों के लिए खोला कॉल सेंटर, इन नंबरों पर मिलेगी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details