अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि मामले में आए फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से ट्रस्ट बनाकर मंदिर निर्माण करने की बात कही है. वहीं पहले से बने हुए श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जो ट्रस्ट पहले से बना है, वही ट्रस्ट मंदिर निर्माण का काम करेगा.
जानकारी देते महंत नृत्य गोपाल दास. उन्होंने आगे कहा कि यदि सरकार को सदस्यों की संख्या बढ़ानी है तो इसी ट्रस्ट में सबको शामिल कर ले और मंदिर निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाएं.
भगवान राम सबके हैं
वहीं जब उनसे पूछा गया कि पीएम मोदी ने आज तक दर्शन क्यों नहीं किए. तो उनका कहना था कि जिसकी गरज है, वह आकर दर्शन करेगा. भगवान राम सबके हैं, अगर किसी को बुलाना पड़े, तो रामभक्त कैसा, रामभक्तों को बुलाना नहीं पड़ता. हम किसी को बुलाने नहीं जाएंगे, जिसको आना है तो आए. राम मंदिर निर्माण जल्द ही शुरू होगा.
ये भी पढ़ें:-आगराः कोर्ट ने एसएसपी को दिया आदेश, पूर्व सांसद को न्यायालय में करें पेश