अयोध्या: सावन मास में चल रही भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए इन दिनों कांवड़ियों की भीड़ जुटी हुई है. धर्म नगरी अयोध्या में सावन के पवित्र महीने में एक तरफ भगवान शिव की आराधना तो दूसरी तरफ सावन झूला मेले में शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. बुधवार सुबह अयोध्या से बाराबंकी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि, 6 अन्य घायल हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने के लिए अयोध्या आए थे. सावन की शिवरात्रि के मौके पर उन्होंने अयोध्या में दर्शन-पूजन किया था. इसके बाद जल लेकर बाराबंकी के महादेवा मंदिर जा रहे थे. बुधवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली को शहर के कैंट थाना क्षेत्र के अब्बू सराय के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में 6 से अधिक श्रद्धालु जख्मी हो गए, जिन्हें तत्काल पुलिस टीम ने जिला अस्पताल पहुंचाया.