अयोध्या: जनपद के इनायतनगर के खड़बड़िया चौराहे के पास शुक्रवार की देर शाम शहर के ग्रामीण क्षेत्र इनायत नगर में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें ट्रैक्टर ट्राली पलटने के कारण 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है तो कई गंभीर रूप से घायल हैं. जिनमें से 2 की हालत बेहद चिंताजनक है. हादसा उस समय हुआ जब सभी श्रद्धालु प्रसिद्ध धार्मिक स्थल गहनागन में दर्शन पूजन कर वापस अपने गांव लौट रहे थे. रास्ते में ओवरटेक करने की फिराक में ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई.
अयोध्या: श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, 2 की मौत कई घायल - famous religious place ghagan
19:40 July 29
अयोध्या के इनायतनगर के खड़बड़िया चौराहे के पास दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही, टूटी पटरियों से गुजरी कईं एक्सप्रेस ट्रेनें
वहीं, घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. साथ ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों के साथ तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक हादसे के शिकार सभी लोग देहली बाजार सुल्तानपुर के रहने वाले हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप