अयोध्या:बस्ती के कप्तानगंज से अयोध्या जल भरने आ रहे 12 से अधिक कांवड़िये सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. इन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माना जा रहा है कि पिकअप के ड्राइवर की पलक झपकने के कारण यह हादसा हुआ.
अयोध्या: कांवड़ यात्रियों से भरी ट्रॉली और पिकअप में भिड़ंत, 14 घायल - अयोध्या में सड़क दुर्घटना में 14 कांवड़िये घायल
सरयू में जल भरकर भोलेनाथ को नहलाने का सपना संजोए अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार को घायल हो गया. यह हादसा उस समय हुआ, जब बस्ती के कप्तानगंज से पिकअप वाहन पर सवार 12 से अधिक कांवड़िये जलाभिषेक के लिए जल भरने अयोध्या आ रहे थे.
![अयोध्या: कांवड़ यात्रियों से भरी ट्रॉली और पिकअप में भिड़ंत, 14 घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3965298-thumbnail-3x2-image.jpg)
घायल कांवड़िया.
सड़क दुर्घटना में घायल कांवड़ियों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज.
इस तरह हुआ हादसा
- बस्ती के कप्तानगंज से पिकअप वाहन पर सवार 12 से अधिक कांवड़िये अयोध्या में सरयू नदी में जलाभिषेक के लिए जल भरने आ रहे थे.
- एनएच 28 पर विक्रमजोत के पास हाईवे पर खड़ी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से कांवड़ियों का पिकअप वाहन टकरा गया.
- इस भयंकर दुर्घटना में 12 से अधिक कांवड़िये घायल हो गए.
- आठ कांवरियों को अयोध्या के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताते चलें कि आज से अयोध्या में शिवभक्त कांवड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. तेरस तिथि पर बस्ती के भदेश्वरनाथ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए आस-पास के जनपदों से लाखों की संख्या में कावड़िये अयोध्या आये हुए हैं.