अयोध्याः पुलिस लाइन परिसर में बुधवार को अग्निशमन स्मृति सेवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सन् 1994 में मुंबई में हुई दुर्घटना में शहीद हुए अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान परंपरागत रूप से पुलिसकर्मियों ने शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. 14 अप्रैल सन 1944 को मुंबई बंदरगाह पर मालवाहक जलयान में घटित हुए भीषण अग्निकांड में अग्निशमन के 66 कर्मी शहीद हो गए थे.
आज के दिन शहीद हुए थे 66 अग्निशमन कर्मी
मुंबई बंदरगाह पर मालवाहक जलयान में घटित हुए भीषण अग्निकांड में 14 अप्रैल सन 1944 को 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे. उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन स्मृति सेवा दिवस मनाया जाता है. अयोध्या में आज से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह भी मनाया जाएगा. इस मौके पर एसएसपी शैलेश पांडे, एसपी सिटी विजय पाल सिंह, एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह और चीफ फायर अफसर राज किशोर राय ने शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी.