अयोध्या: जिले के मंडल कारागार में रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में काकोरी कांड के महानायक शहीद अशफाक उल्ला खान को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रम का आयोजन अशफाक उल्ला खान मेमोरियल शहीद शोध संस्थान की तरफ से कारागार में बने शहीद कक्ष में किया गया.
इस दौरान समाजिक सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य करने वाले तीन सामाजिक कार्यकर्ताओं को माटी रत्न सम्मान से नवाजा गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल फॉर रूरल एजुकेशन हैदराबाद के वाइस चेयरमैन भरत पाठक मौजूद रहे.
बता दें कि 19 दिसंबर शहीद अशफाक उल्ला खान का शहादत दिवस है. आज ही के दिन फैजाबाद के मंडल कारागार में उनको फांसी दी गई थी. अशफाक उल्ला खान देश मे बराबरी, लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष समाज बनाने के सपने के साथ आजादी की जंग में उतरे थे.
इसके चलते उन्हें उनके तीन अन्य क्रांतिकारी साथियों के साथ फांसी पर लटका दिया गया था. इसके बाद से सालों से 19 दिसंबर को शहादत दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इसी कड़ी में अशफाकउल्ला खान मेमोरियल शहीद शोध संस्थान कई सालों मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करता चला आ रहा है.