अयोध्या: जिले में मंच पर मौजूद संतो ने राम मंदिर निर्माण को ही दिवंगत कल्याण सिंह के लिए सच्ची श्रद्धांजलि बताया. संतो ने कहा कि मंदिर निर्माण में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता. राम मंदिर के इतिहास में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह अमर हो गए हैं.
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह की स्मृति में राम नगरी अयोध्या में गुरुवार की शाम एक विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा का आयोजन अयोध्या संत समिति ने किया. जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद सहित बीजेपी के जिले के सभी सांसद, विधायक और अयोध्या के वरिष्ठ संत शामिल हुए. अयोध्या के रामकथा पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दिवंगत कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें सच्चा राम भक्त बताया गया. मंच पर मौजूद संतो ने राम मंदिर निर्माण को ही दिवंगत कल्याण सिंह के लिए सच्ची श्रद्धांजलि बताया. संतो ने कहा कि मंदिर निर्माण में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता. राम मंदिर के इतिहास में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह अमर हो गए हैं.
श्रद्धांजलि सभा के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि दिवंगत कल्याण सिंह भले ही एक राजनेता होने के कारण हमारे साथी नहीं रहे, लेकिन राम मंदिर आंदोलन में उन्होंने हमारा बराबर साथ दिया. इस आंदोलन में जहां राम भक्त अपना सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तैयार थे, वहीं कल्याण सिंह ने भी सत्ता का मोह त्याग कर अपना सर्वस्व निछावर कर दिया. श्रद्धांजलि सभा में शामिल राष्ट्रीय स्वयंसेवक के वरिष्ठ नेता भैया जी जोशी ने कहा कि दिवंगत कल्याण सिंह का बलिदान अमर हो गया है. एक राजनेता होने के नाते उन्होंने अपने राजधर्म का पालन करते हुए प्रदेश में कहीं कोई घटना नहीं होने दी. भगवान राम के प्रति अपनी आस्था रखते हुए उन्होंने राम भक्तों पर गोलियां नहीं चलवाई. दिवंगत कल्याण सिंह का नाम हमेशा के लिए अमर हो गया.