उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन में महिला को शुरू हुई प्रसव पीड़ा, रेल कर्मियों ने उठाया सुरक्षा का बीड़ा - चलती ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा

दिल्ली से चलकर आजमगढ़ जा रही कैफियात एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. ट्रेन के कोच में तैनात रेल कर्मियों द्वारा कंट्रोल रूम को सूचना दी गई. इसके बाद ट्रेन को फैजाबाद जंक्शन पहुंचने पर तत्काल दर्द से कराह रही महिला को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करा दी गई. साथ ही सुरक्षित महिला चिकित्सालय पहुंचा गया.

महिला को ट्रेन हुई प्रसव पीड़ा.
महिला को ट्रेन हुई प्रसव पीड़ा.

By

Published : Mar 25, 2021, 2:14 AM IST

अयोध्याःरेल कर्मचारियों और फैजाबाद जंक्शन पर तैनात रेल पुलिस कर्मियों की सक्रियता से बुधवार की शाम एक महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान बच गई. दरअसल दिल्ली से चलकर आजमगढ़ जा रही कैफियात एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो जाने से उसकी जान खतरे में पड़ गई. ट्रेन के कोच में तैनात रेल कर्मियों ने कंट्रोल रूम को सूचना दी. इसके बाद ट्रेन के फैजाबाद जंक्शन पहुंचने पर तत्काल महिला को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध करा दी गई.

बाराबंकी पहुंचने के बाद बिगड़ी महिला की हालत

महिला रंजना के पति शिव प्रसाद ने बताया कि ट्रेन जब लखनऊ से चलकर बाराबंकी पहुंची तो उसके बाद रंजना को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इसके बाद कोच में मौजूद रेलवे पुलिस में तैनात एसआई अशोक कुमार पाठक द्वारा महिला की तकलीफ की सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. स्टेशन पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रेन के फैजाबाद जंक्शन पहुंचने पर कोच की सीट पर पहुंचकर पीड़िता को पति समेत ट्रेन से उतारा गया. साथ ही स्ट्रेचर की मदद से 108 एंबुलेंस के जरिए महिला को जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- समाज के हर जरूरतमंद को मिल रहा सरकार की योजनाओं का लाभ: सुरेश खन्ना

ABOUT THE AUTHOR

...view details