अयोध्या:31 अक्टूबर से राम नगरी अयोध्या में शुरू होने वाले दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम के लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. मुख्य कार्यक्रम स्थल राम की पैड़ी से लेकर राम कथा पार्क और मुख्य सड़क मार्ग पर साफ-सफाई, रंग रोगन के बाद अब रंगीन झालर लगाने का काम चल रहा है. 3 नवंबर को भव्य शोभायात्रा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान राम का राजतिलक करेंगे.
इस आयोजन में कई बड़े मंत्री और विदेशी अतिथि भी शामिल होंगे. देर शाम राम की पैड़ी परिसर में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा जहां करीब 900000 दीपक जलाए जाएंगे, लेकिन अयोध्या के मुख्य बाजार में रहने वाले सैकड़ों व्यवसायी परिवार ऐसे भी हैं जिन्होंने इस दीपोत्सव कार्यक्रम से दूरी बना ली है और इस बार दीपावली के मौके पर अपने घर में दीपक न जलाने की ठानी है. वजह है अयोध्या में सड़क चौड़ीकरण योजना में बड़े पैमाने पर व्यापारियों के मकान और घर तोड़े जाने का मामला.
एक तरफ अयोध्या में प्रवेश करते ही मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर सभी स्थानों पर दीपोत्सव 2021 की बड़ी-बड़ी होर्डिंग और बैनर लगे हैं. इस आयोजन की भव्यता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सड़क के बीच में बने डिवाइडर तक को पेंट किया जा रहा है. वहीं, मुख्य दर्शन मार्ग राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी कनक भवन रोड पर तस्वीर बिल्कुल अलग है. दुकानों के ऊपर व्यापारियों ने बैनर लगाकर अपना दर्द बयान किया है. व्यापारियों ने बैनर में लिखा है कि सौंदर्यीकरण के नाम पर उनकी रोजी-रोटी न छीनी जाए. जाहिर तौर पर अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम को यह बैनर पोस्टर मुंह चिढ़ा रहे हैं. व्यापारियों का आरोप है कि सौंदर्यीकरण के नाम पर अयोध्या की गरीब जनता को उजाड़ा जा रहा है.