अयोध्या:रामनगरी की जल्द ही तस्वीर बदलने वाली है. विजन डॉक्यूमेंट के अंतर्गत सड़क चौड़ीकरण का भी काम किया जाएगा. नया घाट से लेकर सहादतगंज तक और श्रृंगार हाट से लेकर राम जन्मभूमि के बीच दर्शन मार्ग तक. नया घाट से लेकर सहादतगंज के बीच फोरलेन सड़क निर्माण योजना में हजारों की तादाद में आम नागरिकों के घर और मुख्य बाजार में स्थित सैकड़ों दुकानें आ रही हैं. इससे नाराज होकर व्यापारी वर्ग ने मोर्चा खोल दिया है.
विजन डॉक्यूमेंट में मार्गों के चौड़ीकरण से नाराज व्यापारियों ने आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी है. एक बड़ी बैठक के जरिए व्यापारियों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनके प्रस्ताव पर विचार नहीं किया गया और उनकी दुकानें तोड़ी गईं तो बड़ा विरोध प्रदर्शन करेंगे. वहीं, व्यापारियों ने एक जुलाई से मौन पदयात्रा निकालने की भी चेतावनी दी है. दरअसल, प्रशासन ने मार्गों की चौड़ाई 13 मीटर और 24 मीटर का मानक तय किया है. ऐसे में मुख्य बाजार का बड़ा इलाका प्रभावित हो रहा है और लोगों के मकान और दुकानें चौड़ीकरण में प्रभावित होंगी. इस कारण व्यापारी परेशान हैं. उनकी मांग है कि सड़कों की चौड़ाई 13 की बजाय 10 मीटर और 24 मीटर की जगह 18 मीटर करें.
इसे भी पढ़ें-इस बार 15 दिन का होगा दीपोत्सव कार्यक्रम, सरयू नदी में चलेगा 'रामायण क्रूज'