अयोध्या:डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा. इस कार्यक्रम का शुभारंभ 15 जनवरी से विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में होगा. अवध विश्वविद्यालय एवं नगर निगम अयोध्या के बीच हुए अनुबन्ध पर टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण कार्यक्रम होना है. इसमें टूरिस्ट गाइडों को प्रशिक्षण दिया जाना है.
विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबन्ध और उद्यमिता विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार शुक्ल ने बताया कि विश्वविद्यालय एवं नगर निगम अयोध्या के बीच विछले साल अनुबन्ध हुआ था, उसी क्रम में टूरिस्ट गाइडों को प्रशिक्षण दिया जाना है.