उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण : पिलर की मजबूती पर देश के टॉप इंजीनियर्स एक सप्ताह में सौंपेगे रिपोर्ट - राम मंदिर निर्माण पर इंजीनियर्स की रिपोर्ट

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए एक हजार दो सौ पिलर और फाउंडेशन बनाए जाने की तैयारी पूरी हो गयी है. पिलर की मजबूती के लिए देश के टॉप इंजीनियर्स जल्द ही अपनी रिपोर्ट निर्माण समिति को सौंपेंगे. समिति की रिपोर्ट में दिए गये सुझाव के मुताबिक निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

राम मंदिर के पिलर की मजबूती
राम मंदिर के पिलर की मजबूती

By

Published : Dec 3, 2020, 1:17 PM IST

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण के लिए एक हजार 200 पिलर और फाउंडेशन बनाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. हाल ही में दिल्ली में निर्माण समिति की बैठक हुई थी. इसके बाद तय हुआ कि कार्य प्रारंभ के पहले पिलर की मजबूती के लिए देश के टॉप इंजीनियर एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट निर्माण समिति को सौंपेंगे. इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि 10 दिसंबर से निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकता है.

महासचिव चंपत राय ने दी जानकारी

दिल्ली में निर्माण समिति की बैठक के बाद अयोध्या पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर निर्माण के लिए देश के टॉप इंजीनियरों के समूह द्वारा इस मामले में अध्ययन किया जा रहा है. पाइलिंग में भूमि के नीचे बालू व पानी में पिलर को किस प्रकार से सुरक्षित रखा जा सकता है, इस पर अध्ययन किया जा रहा है.

टॉप इंजीनियर्स एक सप्ताह में सौंपेगे रिपोर्ट


टॉप इंजीनियर्स के बीच हो रहा विचार-विमर्श

देश के IIT चेन्नई, बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट रुड़की, आईआईटी मुंबई, आईआईटी कानपुर, दिल्ली के टॉप इंजीनियरों के बीच विमर्श चल रहा है. राम जन्मभूमि परिसर में हुए टेस्ट पाइलिंग की रिपोर्ट सभी के बीच साझा की जा चुकी है और अब अध्ययन किया जा रहा है.


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए घंटों हो रहा विचार-विमर्श

चंपत राय ने बताया कि प्रोजेक्ट पर कार्य करने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से घंटों मीटिंग कर विचार कर रहे हैं. जल्द ही रिपोर्ट को प्रस्तुत करेंगे, क्योंकि निर्माण कार्य प्रारंभ होने के बाद दोबारा बदलाव नहीं किया जा सकता. माना जा रहा कि एक सप्ताह में सभी इंजीनियरों की रिसर्च रिपोर्ट पूरी हो जाएगी, जिसके आधार पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details