अयोध्याः भव्य मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने 11 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ लोगों को जोड़ने का अभियान तेज कर दिया है. इस अभियान को तेज करने के लिए विहिप मुख्यालय कार्थिकापुरम में बैठक की गयी है.
भव्य मंदिर निर्माण के लिए 11 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ लोगों को जोड़ने की कवायद - अयोध्या समाचार
श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने 11 करोड़ परिवारों के 55 करोड़ लोगों को जोड़ने का अभियान तेज कर दिया है. अयोध्या में इस अभियान को तेज करने के लिए विहिप मुख्यालय कार्थिकापुरम में बैठक की गयी है.
कई संगठनों के पदाधिकारियों की रही मौजूदगी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक मनोज की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र, डॉक्टर विक्रमा पांडे, बीजेपी जिला अध्यक्ष संजीव सिंह, बीजेपी महानगर जिला अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, संघ के विभाग और प्रखंड स्तर के प्रचारक, बीजेपी के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
17 जिलों के 3 करोड़ परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य
इस मौके पर ये फैसला लिया गया कि आगामी मकर संक्रांति से लेकर माघी पूर्णिमा तक अभियान चलाया जायेगा. जिसमें अवध प्रांत के 17 जिलों के 3 करोड़ परिवारों तक पहुंचा जायेगा. राम मंदिर के लिए न केवल सहयोग राशि ली जायेगी, बल्कि उन्हें भावनात्मक रूप से राम मंदिर के लिए जोड़ा जायेगा.
1 करोड़ 79 लाख परिवारों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा
इसी तरह उत्तर प्रदेश के 1 करोड़ 79 लाख परिवारों को धन संग्रह के इस अभियान से जोड़ा जाएगा. इस अभियान के लिए पूरे देश को 44 हिस्सो में बांटा जायेगा. हर हिस्से की कमान उच्च स्तरीय अफसरों को सौंपी जायेगी. इसका लक्ष्य है कि संघ और उसके समान विचार धारा के लोग तयशुदा 11 करोड़ परिवारों के लक्ष्य को सहजता से पूरा कर उन्हें संघ से जुड़े सभी योजनाओं के लिए जोड़े. जिससे भविष्य के लक्ष्य को भी आसानी से पाया जा सके.