उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन को लेकर सुरक्षा कड़ी, डीएम ने लिया तैयारियों का जायजा - अयोध्या में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन 2019

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दुर्गा पूजा की प्रतिमा के विसर्जन की शोभायात्रा को सही से संपन्न करने के लिए प्रशासन ने तैयारियां कर ली है. प्रशासन की ओर से जीआईसी ग्राउंड का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है.

दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन पर सख्त हुआ प्रशासन.

By

Published : Oct 7, 2019, 10:24 PM IST

अयोध्या:दुर्गा पूजा की प्रतिमा विसर्जन और शोभायात्रा को सकुशल संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. वहीं जिलाधिकारी अनुज कुमार झा और एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रशासनिक अफसरों के साथ जीआईसी ग्राउंड का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

दुर्गा प्रतिमा की विसर्जन पर सख्त हुआ प्रशासन.

इसी दौरान केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल समिति सहित कई पदाधिकारीयों के साथ मौजूद रहे. वहीं मंगलवार को मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन को लेकर रूट का भी निरीक्षण किया गया. मंगलवार को जीआईसी ग्राउंड से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाली जाएगी. यह शोभायात्रा फतेहगंज सुभाषनगर बजाजा चौक और रिकाबगंज होते हुए विसर्जन स्थल के निर्मली कुंड पर जाएगी, जहां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा.

शहर में 152 प्रतिमाओं का विसर्जन होगा. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर विसर्जन मार्ग को 5 जोन और 14 सेक्टर में बांटा गया है. इलाके में मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. वहीं पर्याप्त संख्या में फोर्स भी लगाई जाएगी. जिले के चौक में मुस्लिम समुदाय के लोग दुर्गा प्रतिमा पर पुष्प वर्षा भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details