उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर कड़े सुरक्षा घेरे में जकड़ी रहेगी राम की नगरी अयोध्या

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अयोध्या जिले के एसएसपी शैलेश पांडे और जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने राम नगरी की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत की और स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया. आपको बता दें कि राम नगरी अयोध्या लंबे समय से आतंकियों की हिट लिस्ट में रही है और 3 बार यहां पर दहशत फैलाने की कोशिश भी हो चुकी है.

By

Published : Aug 14, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Aug 14, 2021, 6:10 PM IST

राम की नगरी अयोध्या
राम की नगरी अयोध्या

अयोध्या: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राम नगरी अयोध्या में सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया गया है. नगर में प्रवेश के सभी मार्गों पर बैरियर लगाकर आने-जाने वाले 4 पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके अतिरिक्त शहर के सभी होटल और धर्मशाला में भी रहने वाले आगंतुकों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे और जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा ने अयोध्या की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बातचीत की और स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. बता दें कि राम नगरी अयोध्या लंबे समय से आतंकियों की हिट लिस्ट में रही है और 3 बार यहां पर दहशत फैलाने की कोशिश भी हो चुकी है. ऐसे में राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा से लेकर पूरी अयोध्या में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए जिला प्रशासन बेहद सतर्क है.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे.

मीडिया से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि इस समय अयोध्या में सावन झूला मेला चल रहा है. दूर-दराज से श्रद्धालु अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए आए हुए हैं. ऐसे में राम नगरी अयोध्या की सुरक्षा और श्रद्धालुओं की सुविधा को भी ध्यान में रखते हुए सुरक्षा का खाका खींचा गया है. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अयोध्या में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम रहेंगे. कहीं कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए बीडीएस टीम और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भीड़-भाड़ वाली जगह पर मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें:-ताजिया फाड़ने की घटना से कल्बे जवाद नाराज, मजलिसें नहीं पढ़ने का लिया फैसला

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि हमारा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षा से कोई असुविधा न हो. अयोध्या की सुरक्षा में कहीं से कोई समझौता न करना पड़े, इसके लिए प्रवेश मार्गों पर भारी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. होटल व धर्मशाला में रहने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है. राम नगरी की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है.

बता दें कि बीते महीने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इस लिस्ट में राम नगरी अयोध्या बेहद महत्वपूर्ण है. राम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा को लेकर अयोध्या में पहले ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. वही देश की आजादी के जलसे में कोई खलल न डालें इसके लिए जिला प्रशासन बेहद सतर्क है.

Last Updated : Aug 14, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details