अयोध्या:जनपद में दीपोत्सव को लेकर राम की पैड़ी और उससे जुड़े आसपास के स्थलों पर होने वाली भीड़ को लेकर प्रशासन सतर्क है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इन सभी प्रमुख स्थलों के आसपास जबरदस्त बैरिकेडिंग की गई है. यह बैरिकेडिंग दीपोत्सव में पहुंचने वाले वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है.
अयोध्या: दीपोत्सव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रमुख मार्गों पर की गई जबरदस्त बैरिकेडिंग - सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपावली पर होने वाले दीपोत्सव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दीपोत्सव में सुरक्षा के मद्देनजर जनपद में जबरदस्त बैरिकेडिंग की गई है.
सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
अयोध्या से गोंडा जाने वाले मार्ग पर भजन संध्या स्थल से राम की पैड़ी तक जबरदस्त बैरिकेडिंग की गई है. पिछले दो बार से अयोध्या दीपोत्सव को देखने आने वाले लोगों की उमड़ने वाली भीड़ को लेकर इस बार प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. राम की पैड़ी पर दीप प्रज्वलन, राम कथा पार्क में राम, लक्ष्मण और सीता के स्वागत और सरयू आरती के दौरान लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. सभी प्रमुख स्थलों पर प्रवेश के सभी संभावित स्थलों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है.
दुल्हन की तरह सजी अयोध्या नगरी
योगी सरकार इस बार अयोध्या में दीपोत्सव को और अधिक प्रमुखता दे रही है. दीपोत्सव को अब राज्य मेला का दर्जा मिल चुका है. इसके चलते पिछली बार से इस उत्सव को और अधिक बढ़ चढ़कर मनाया जा रहा है. अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है, जिसे देखने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की पहुंचने की संभावना है.