उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

200 किलोमीटर पैदल चलकर अयोध्या पहुंचे 3 युवक, जाना है देवरिया - 200 किलोमीटर पैदल चलकर कर अयोध्या पहुंचे 3 युवक

लॉकडाउन के चलते कोई भी वाहन नहीं चल रहा है. लोग पैदल ही अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. आज कानपुर से 200 किलोमीटर पैदल चलकर तीन युवक अयोध्या पहुंचे. तीनों अपने घर देवरिया जा रहे हैं. अयोध्या में लोगों ने तीनों को फल और भोज्य पदार्थ दिया.

यूपी में लॉकडाउन.
कानपुर से पैदल चलकर कर अयोध्या पहुंचे 3 युवक.

By

Published : Mar 27, 2020, 10:39 PM IST

अयोध्या:वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देश में लाॅकडाउन है. बाजारों, दुकानों और आवासीय क्षेत्रों में सन्नाटा है. यातायात पूरी तरह ठप है. लोग अब सैकड़ों किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय करने को मजबूर हैं. ऐसे ही तीन युवक कानपुर से पैदल चलकर 200 किलोमीटर दूर अयोध्या पहुंचे.

जनपद के कुमारगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कानपुर से पैदल यात्रा कर 3 युवक पहुंचे. यह युवक कानपुर से अपने गृह जनपद देवरिया के लिए पैदल ही रवाना हुए हैं. जब यह अयोध्या जिले की सीमा में पहुंचे तो इन लोगों को स्थानीय लोगों ने फल और भोज्य पदार्थ दिया.

कानपुर से पैदल चलकर कर अयोध्या पहुंचे 3 युवक.

इसे भी पढ़ें:ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन कोरोना से संक्रमित, पीएम मोदी ने की अच्छे स्वास्थ्य की कामना

देवरिया निवासी मनोज ने बताया कि हम लोग कानपुर शहर में भेलपुरी लगाने का काम करते हैं. अपना और परिवार का भरण-पोषण करने के लिए देवरिया जनपद के मदनपुर और ठाकुर देवा गांव क्षेत्र से काफी लोग कानपुर गए थे. सभी अपने-अपने हिसाब से वहां काम धंधा कर रहे थे. मनोज ने कहा कि वे तीनों कानपुर शहर में भेलपूरी बेचने का काम करते थे. दिनभर की कमाई से ही पेट पूजा और भरण-पोषण चलता था. लगभग एक सप्ताह से दुकान बाजार सब बंद चल रहा है. ट्रेन-बस और सब साधन बंद हो गए हैं. खाने को न राशन बचा और न जेब में रुपया. इसके चलते उन्होंने पैदल ही कानपुर से देवरिया जिला स्थित अपने घर के लिए प्रस्थान कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details