अयोध्या: जिले में क्राइम ब्रांच की टीम और नगर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शातिर मोबाइल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के पास से एक बाइक और चोरी के 40 मोबाइल सेट बरामद हुए हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने बताया कि एसओजी टीम प्रभारी अभिषेक सिंह और नगर कोतवाली के अलीगढ़ चौकी प्रभारी की संयुक्त टीम ने सटीक सूचना पर देवकाली ओवरब्रिज के पास से बाइक के साथ खड़े तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी ने बताया कि पड़ोसी जनपद निवासी एक युवक ने भी गिरोह में सक्रिय रहने के लिए यहां किराए पर ठिकाना बना रखा था. पकड़े गए आरोपियों का पुलिस ने चालान कर दिया है.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर विजय पाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पता महबूब आलम उर्फ मुन्ना निवासी बेनीगंज चौराहा कोतवाली नगर जनपद अयोध्या, धर्मेंद्र गौड़ निवासी दामोदरपुर थाना महाराजगंज जिला अयोध्या हाल पता अश्वनी पुरम कॉलोनी देवकाली कोतवाली नगर और अतुल पांडे निवासी नेवादा कला थाना जैतपुर जिला अंबेडकरनगर हाल पता अवध गेस्ट हाउस खवासपुरा कोतवाली नगर बताया.
कड़ाई से पूछताछ करने पर इन लोगों ने बताया कि मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए इन्होंने अपना एक गिरोह बना रखा है. चोरी की बाइक का उपयोग ये लोग वारदात को अंजाम देने में करते हैं. पुलिस की नजरों से बचने के लिए समय-समय पर बाइक का नंबर बदल दिया करते थे. पुलिस टीम ने इनकी निशानदेही पर विभिन्न कंपनियों के कुल 40 मोबाइल सेट बरामद किए हैं, जिसकी कुल कीमत 3 लाख 15 हजार रुपये आंकी गई है.