अयोध्या : रामनगरी अयोध्या में 24 घंटे के भीतर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. शनिवार शाम को पिता की मौत, रात में मां की मौत और रविवार दोपहर में बेटे की भी मौत हो गई. डॉक्टरों ने तीनों की मौत कोरोना से होने की आशंका जताई है. परिवार के तीनों सदस्य बुखार से पीड़ित थे.
कुछ घंटे में पत्नी की भी मौत
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर सेवा समिति के उपाध्यक्ष रहे तुलसी नगर अयोध्या निवासी रामभद्र पाठक का शनिवार को निधन हो गया. मौत के कुछ देर बाद ही उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. अंतिम संस्कार के बाद परिजन घर पहुंचे ही थे कि रात में रामभद्र पाठक की पत्नी भी चल बसीं. आनन-फानन में उनका भी अंतिम संस्कार किया गया.
24 घंटे के भीतर ही बेटे की हुई मौत
शनिवार को पिता और माता की मौत के बेटे गिरीश पाठक की भी तबीयत खराब हो गई. उन्हें दर्शन नगर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. यहां रविवार की दोपहर उन्होंने भी दम तोड़ दिया. डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें सांस लेने और बुखार की समस्या करीब 10 दिन से थी. गिरीश साकेत महाविद्यालय में छात्र संघ के उपमंत्री रहे हैं और ज्योतिष के विशेष जानकर भी थे.
इसे भी पढ़ें-निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों का खर्च उठाएगी प्रदेश सरकार
पत्रकार की भी सांस लेने में तकलीफ से मौत
अयोध्या के रायगंज निवासी और एक निजी अखबार के सम्पादक राजेन्द्र श्रीवास्तव की भी सांस लेने में तकलीफ होने के कारण मौत हो गई. उनका निधन बिड़ला धर्मशाला के पास स्थित आवास पर हुआ. बता दें कि रविवार को अयोध्या में 150 लोगों ने कोरोना को हराया जबकि 221 नये संक्रमित मरीज मिले. जिले में अब तक कुल पॉजिटिव केस 11,689 हैं, जबकि अब तक कुल ठीक हुए कोरोना मरीजों की संख्या 9180 हो गई है. जिले में कुल ऐक्टिव केस 2361 हैं.